fbpx
Gauri LAnkesh File Photo

अपनी बात: पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर भारतीय समाज और राजनितिक द्रष्टिकोण की प्रासंगिकता

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद से ही जो भी खबरें आ रही हैं उन सभी में कहीं ना कहीं या तो केंद्र सरकार या प्रधानमंत्री को निशाना बनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भक्त लोग उनके बचाव में लगे हुए हैं और इस पूरी प्रक्रिया में यह बात!! यह मुद्दा!! छुप सा जाता है कि –

खून हुआ है, एक पत्रकार का!

इस बात पर शोक व्यक्त करना या खुशियां मनाना एक अलग किस्म का मुद्दा है जिस पर काफी बहस हो चुकी है पर क्यूं एक बात की तरफ हमारा ध्यान नहीं जा रहा कि आखिर यह हुआ क्यों किसका फायदा था इसमें? केंद्र में बैठी मोदी सरकार का या फिर वहां की राज्य सरकार कांग्रेस का? क्योंकि इतना तो तय है कि खून हुआ है और खून हुआ है तो दो ही तथ्य हो सकते हैं रंजिश या किसी का व्यक्तिगत फायदा और यहीं पर हमारे मीडिया हाउस पत्रकारिता छोड़कर न्यायालय का कार्य करते दिखाई देते हैं और इस केस में भी सिक्के के सिर्फ एक ही पहलू को न सिर्फ खुद देख रहे हैं बल्कि जनता को भी जबरन दिखा रहे हैं|

Journalist Comments on Gauri Lankesh's Murder on Twitter.
Journalist Comments on Gauri Lankesh’s Murder

जैसा कि हमने कहा की हत्या की सिर्फ दो ही वजह हो सकती हैं रंजिश या राजनीतिक फायदा इनमें से वजह क्या है यह तो न्याय प्रक्रिया पूरी होने पर ही हमें पता चल पाएगा लेकिन यदि हम राजनीतिक फायदे की बात करें तो गौरी लंकेश की मौत से राजनीतिक फायदा सिर्फ भाजपा को ही नहीं बल्कि कांग्रेस को भी हो सकता है अगर हम पिछले कुछ रिकॉर्ड को खंगाले तो हमें पता चलेगा इससे पहले भी देश में कई राजनीतिक हत्याएं होती रही हैं तो इस तथ्य से हम मुंह नहीं मोड़ सकते क्योंकि यह कांग्रेस भी जानती थी कि अगर गौरी लंकेश की हत्या होती है उसका सीधा प्रभाव भाजपा की बनी बनाई शाख पर भी पड़ेगा क्योंकि गौरी जी मोदी विरोधी थी इस बात से कोई (कम-से-कम अब तो) अनभिज्ञ नहीं है और दूसरी तरफ देखा जाए तो जैसा कि समझा जा रहा है कि उनकी हत्या आरएसएस या तथाकथित राष्ट्रवादियों ने उनके मोदी या सरकार विरोधी होने के चलते की भी हो सकता है।

image reflecting the murder of pen by gun.
Source: Google

वजह जो भी हो, फायदा किसी भी राजनीतिक पार्टी का हुआ हो, नुकसान देश का हुआ है! अगर अब भी नहीं सम्हले और किसी तथाकथित व्यक्ति के झूठे मोहपाश में बंधे रहे तो कहीं देर न हो जाए। बाकी हमारे प्रीय प्रधानमन्त्री जी new_india बनाने में तो लगे ही हुए हैं।

सम्पादकीय पर आप अपने विचार हमें मेल व् कमेंट्स के माध्यम से बता सकते हैं, जल्द ही हम एक सिरीज़ लेकर आ रहे हैं उन पत्रकारों पर जिनकी हत्या कर दी गयी जहाँ हम बात करेंगे और जानेंगे उनके जीवन से जुडी वो बातें जिन्हें हर भारतीय को सुनना, समझना, और पढना चाहिए| तबतक के लिए जुड़े रहिये StoryBaazIndia के साथ|

Leave a Reply

Releated

Feature Photo

SHAHID AZMI: ज़िन्दगी की वकालत करने वाले को मिली मौत की सज़ा!

Shahid Azmi ये वो नाम है जो सुर्ख़ियों में आज से लगभग 10 साल पहले आया जब उनकी हत्या कर दी गई| एक वकील जिसने अपना पूरा जीवन सिर्फ निर्दोष लोगों को झूठे आरोपों से बचाने में लगा दिया, जिसके लिए उसको न सिर्फ देश के सिस्टम में बैठे उन बड़े और कद्यावर लोगों से […]

गुरु गोविन्द सिंह जी

गुरु गोबिंद सिंह जी: जीवन, चरित्र और उनकी शिक्षाएं

गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के दसवें और अंतिम गुरु थे, गुरु गोबिंद सिंह जी का नेतृत्व सिख समुदाय के इतिहास में बहुत कुछ नया ले कर आया…

%d bloggers like this: