अपनी बात: पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर भारतीय समाज और राजनितिक द्रष्टिकोण की प्रासंगिकता
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद से ही जो भी खबरें आ रही हैं उन सभी में कहीं ना कहीं या तो केंद्र सरकार या प्रधानमंत्री को निशाना बनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भक्त लोग उनके बचाव में लगे हुए हैं और इस पूरी प्रक्रिया में यह बात!! यह मुद्दा!! छुप सा जाता है कि –
खून हुआ है, एक पत्रकार का!
इस बात पर शोक व्यक्त करना या खुशियां मनाना एक अलग किस्म का मुद्दा है जिस पर काफी बहस हो चुकी है पर क्यूं एक बात की तरफ हमारा ध्यान नहीं जा रहा कि आखिर यह हुआ क्यों किसका फायदा था इसमें? केंद्र में बैठी मोदी सरकार का या फिर वहां की राज्य सरकार कांग्रेस का? क्योंकि इतना तो तय है कि खून हुआ है और खून हुआ है तो दो ही तथ्य हो सकते हैं रंजिश या किसी का व्यक्तिगत फायदा और यहीं पर हमारे मीडिया हाउस पत्रकारिता छोड़कर न्यायालय का कार्य करते दिखाई देते हैं और इस केस में भी सिक्के के सिर्फ एक ही पहलू को न सिर्फ खुद देख रहे हैं बल्कि जनता को भी जबरन दिखा रहे हैं|

जैसा कि हमने कहा की हत्या की सिर्फ दो ही वजह हो सकती हैं रंजिश या राजनीतिक फायदा इनमें से वजह क्या है यह तो न्याय प्रक्रिया पूरी होने पर ही हमें पता चल पाएगा लेकिन यदि हम राजनीतिक फायदे की बात करें तो गौरी लंकेश की मौत से राजनीतिक फायदा सिर्फ भाजपा को ही नहीं बल्कि कांग्रेस को भी हो सकता है अगर हम पिछले कुछ रिकॉर्ड को खंगाले तो हमें पता चलेगा इससे पहले भी देश में कई राजनीतिक हत्याएं होती रही हैं तो इस तथ्य से हम मुंह नहीं मोड़ सकते क्योंकि यह कांग्रेस भी जानती थी कि अगर गौरी लंकेश की हत्या होती है उसका सीधा प्रभाव भाजपा की बनी बनाई शाख पर भी पड़ेगा क्योंकि गौरी जी मोदी विरोधी थी इस बात से कोई (कम-से-कम अब तो) अनभिज्ञ नहीं है और दूसरी तरफ देखा जाए तो जैसा कि समझा जा रहा है कि उनकी हत्या आरएसएस या तथाकथित राष्ट्रवादियों ने उनके मोदी या सरकार विरोधी होने के चलते की भी हो सकता है।

वजह जो भी हो, फायदा किसी भी राजनीतिक पार्टी का हुआ हो, नुकसान देश का हुआ है! अगर अब भी नहीं सम्हले और किसी तथाकथित व्यक्ति के झूठे मोहपाश में बंधे रहे तो कहीं देर न हो जाए। बाकी हमारे प्रीय प्रधानमन्त्री जी new_india बनाने में तो लगे ही हुए हैं।
सम्पादकीय पर आप अपने विचार हमें मेल व् कमेंट्स के माध्यम से बता सकते हैं, जल्द ही हम एक सिरीज़ लेकर आ रहे हैं उन पत्रकारों पर जिनकी हत्या कर दी गयी जहाँ हम बात करेंगे और जानेंगे उनके जीवन से जुडी वो बातें जिन्हें हर भारतीय को सुनना, समझना, और पढना चाहिए| तबतक के लिए जुड़े रहिये StoryBaazIndia के साथ|