fbpx

The Elon Musk Series Part-1: समय से आगे के इंसान है एलन मस्क

Elon Musk के बारे में कुछ और जानने से पहले आप ये जान लीजिये की जिनके दिमाग से Marvel के लगभग सारे सुपर हीरोज ने जन्म लिया और जो साल 2018 November में हमें छोड़कर Nick Fury के साथ Shield के Heli Carrier में हमेशा के लिए जा बसे, उन्हें अपने IronMan जैसे मोस्ट फेमस कैरेक्टर का आईडिया Elon से ही आया।

Elon Musk - Iron Man

जी हाँ आपके और हमारे फेवरेट सुपर हीरो IronMan का किरदार हमारे आपके जैसे ही जीते – जागते इंसान से प्रेरित है। Elon के बारे में बात करी जाये तो समझ में ही नहीं आता की शुरुआत कहाँ से की जाए … Elon को दुनिया Business Magnet, Engineer और Innovator बुलाती है| Elon ने PayPal बनाया SolarCity बनाई जो अमेरिका में सोलर एनर्जी पर काम करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है फिर उन्होंने TeslaMotors में इन्वेस्ट किया और ऐसी कारें डिज़ाइन और डेवेलप की जो Renewable Source of Energy पर चलतीं हैं.

Paypal Elon

उन्होंने Hyperloop नाम से अमेरिका में ऐसे Hi – Speed ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम की नींव रक्खी जो भविष्य में दुनियाँ के लगभग सभी देशों को आपस में जोड़ने का काम करेगी. TeslaMotors में ही उनके द्वारा बनायीं जाने वाली AI(artificial intelligence) पर बेस्ड Driver Less कारों के बारे में बताना तो भूल ही गए.

elon-musk-tesla

इसके साथ ही स्पेस में इंट्रेस्ट होने की वजह से उन्होंने अपनी खुद की कंपनी SpaceX शुरू की और आपको ये जानकार हैरानी होगी की NASA खुद भी इस कंपनी के Aircrafts इस्तेमाल कर रहा है। Elon की दूरदर्शी सोच का इसी बात से पता लगाया जा सकता है की वो जानते थे की उनको अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए पैसों के साथ साथ एनर्जी की भी अच्छी खासी ज़रूरत पड़ने वाली है.

muskelon_spacex

शायद इसी लिए उन्होंने सोलर सिटी बनाई जिसका नाम उन्होंने GigaFactory रखा| सिर्फ इतना ही नहीं Elon साल 2030 तक मंगल (Mars) पर न सिर्फ घर बनाने की बल्कि इंसानो को वहां पर बसाने की भी तैयारी कर रहे हैं।

Feature photo Elon Musk Rocket

Elon की एक और कंपनी है जिसका नाम है The Boring Company ये भी HyperLoop की तरह ही हाई-स्पीड ट्रांसपोर्ट सिस्टम होगा जो की वास्तव में एक अंडर ग्राउंड टनल सिस्टम है जिसे अभी ट्रायल के तौर पर उन्होंने सिर्फ अपने घर से SpaceX के Headquarter तक के लिए डेवेलप किया है.

जब उनसे कंपनी के नाम के बारे में पुछा गया तो उनका कहना था –

“क्यूंकि इस तरह के ट्रांसपोर्ट का आईडिया या तो लोगों के दिमाग में आया नहीं या आने पर भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग नहीं समझा होगा तो मैंने कंपनी का नाम The Boring Company रख दिया.”

– ELON MUSK
muskelon-companies-logos

आपको ये सब किसी साइंस फिक्शन फिल्म जैसा लग रहा होगा पर यकीन मानिये ये सारी चीज़ें महज़ Elon की सोच में नहीं हैं. बल्कि वो इनको यथार्थ का रूप दे चुके हैं. Elon के बारे में इतना सब सुनने के बाद आप की क्यूरिऑसिटी भी बढ़ गई होगी न, इस कमाल के बन्दे में! तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं… TO BE Continued

The Elon Musk Series” के Part – 2 में हम जानेंगे उनकी जन्म से लेकर उनकी कामयाबी और नाकामयाबी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें तब तक के लिए हम और आप इस बात पर ख़ुशी ज़ाहिर कर सकते हैं की हम Elon जैसी शख्शियत के साथ यूनिवर्स शेयर कर रहे हैं और अगर आपको हमारी ये रिपोर्ट पसंद आयी तो हमारे फेसबुक पेज पर हमें बताइये और ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये|

Leave a Reply

Releated

How-to-Grow-YouTube-Channel

How to grow a YouTube channel – A guide to grow

How to grow your YouTube channel? There is no one-size-fits-all answer to this question, as the best way to grow a YouTube channel depends on the type of channel and the content it produces. However, some tips on how to grow a YouTube channel include: Produce high-quality, engaging content. Promote your channel and content across […]

हिटलर की ज़िन्दगी से जुड़ी ये बातें आपको कोई नहीं बताएगा!

एडोल्फ हिटलर को आज कौन नहीं जनता, आप चाहें उसे पसंद करें या नापसंद लेकिन आप उसे नज़रंदाज़ नहीं कर सकते! तो चलिए आज आपको बताते हैं उसकी ज़िन्दगी से जुडी कुछ रोचक और दिलचस्प बातें जो अज से पहले आपने कभी नहीं सुनी होंगी… बहुत कम लोग जानते होंगे की हिटलर को साल 1939 […]

%d bloggers like this: